Name Logo

जीवन बीमा जिसमे है कुछ खास, केवल 5 साल तक देना प्रीमियम- मिलेगा पैसा डबल

 लाइफ इंश्योरेंस है जीवन के लिए जरूरी


मनुष्य जीवनभर कमाता है, और दैनिक जीवन में परिवार में खोया रहता है। बच्चों की जरूरतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती हैं। जिनकी पूर्ति करता है जीवन बीमा।



आईए हम आपको इंडिया फर्स्ट इंश्योरेंस के बारे में बताते हैं जो बैंक ऑफ बड़ौदा के अंतर्गत है और कॉमन सर्विस सेंटर (www.csc.gov.in) के माध्यम से होता है।

जीवन बीमा


आइये जानते हैं इसमें क्या- क्या फायदे हैं जो इसको अन्य जीवन बीमा से अलग बनाते हैं।


इसमें अन्य जीवन बीमा से अच्छे लाभ है *जिसमें मुख्य है प्रीमियम के भरने में 11 महीने का ग्रेस मिलना अर्थात 11 माह तक कोई पेनॉल्टी नहीं लगेगी।* और साथ ही आपको बोनस मिलेगा वो अलग।


किसी दुर्घटना होने की दशा में नॉमिनी को प्रीमियम का 20 गुना तत्काल दे दिया जाएगा। पॉलिसी के पूरा करने की कोई जरूरत नहीं।


और क्लेम केवल 10 दिन से पहले ही नॉमिनी को मिल जाता है।




🔸 केवल 5 वर्ष तक प्रीमियम देना है।


🔹 20000 से 200000 तक Sum Assured


इसको सरकारी जॉब वाले भी करा सकते हैं।



आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं


इंडिया फर्स्ट लाइफ़ इंश्योरेंस का माइक्रो बचत प्लान! माइक्रो बचत प्लान-एक वाक्य मे!


आयु सीमा-18 से 50 वर्ष।


पालिसी अवधि: 10 एवं 15 वर्ष।


न्यूनतम प्रीमियम: रु 1500 से  35000 तक। जी एस टी मुक्त।


प्रीमियम भुगतान अवधि: सिर्फ़ 5 वर्ष।


प्रीमियम अवकाश: 1 वर्ष । अगर भुगतान नहीं उसके उपरांत भी रिस्क कवर चालू रहेगा।


परिपक्वता (Maturity): बीमा धन(Base Sum Assured) ओर वार्षिक बोनस,ओर अंतिम बोनस(जो भी)!


मृत्यु राशि (Death Benefit): 20 गुणा प्रीमियम का(अगर अतिरिक्त बीमा कवर लिया है नहीं तो 10 गुणा)  साथ में उस वर्ष तक का उपार्जित बोनस(accrued Bonus).


आयकर लाभ: धारा 80(सी) एवं 10(10 डी) आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत।


आज ही संपर्क करें

प्रशांत खत्री

कॉमन सर्विस सेंटर CSC

9536111141


Call- 9536111141




Post a Comment

0 Comments