Name Logo

टेलीमेडिसिन से कराएं अपना इलाज

 


जी हाँ हम CSC आपके लिए लाएं है कोरोनाकाल में 

  1. कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन
  2. टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन
  3. स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा
  4. बैंकिंग सेवा
  5. अन्य आवश्यक सेवाएं जो आपकी कोरोना में जरूरी हों।
  6. आयुष्मान कार्ड

TELEMEDICINE

As defined by WHO “The delivery of health care services, where distance is a critical factor, by all health care professionals using information and communication technologies for the exchange of valid information for diagnosis, treatment and prevention of disease and injuries, research and evaluation, and for the continuing education of health care providers, all in the interests of advancing the health of individuals and their communities”

Telemedicine is the form of primary care, where the patient walking in at a CSC seeks the doctor's advice about non-emergency medical problems which don't require immediate doctor’s location visit. It doesn't replace face-to-face consultation when it is needed, but complements it. CSC-SPV has provided VLEs an access to two platforms which are integrated on Digital Seva for providing tele-consultation services to rural masses through which a patient can take consultations in any of the following specialties:

  • Allopathy
  • Homeopathy
  • Ayurveda
  • Veterinary






आधार व ATM से पैसे निकालें व भेजें




SBI General Insurance Company आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य बीमा 🚑

अचानक से हुई दुर्घटना या बीमारी आपकी सारी जमा पूंजी को पूरी तरीके से खाली कर सकती है। कम कीमत मे S B I General Insurance ने आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य बीमा लांच कर दिया है ओर इस बीमा के अंतर्गत कोरोना के अलावा अन्य बीमारीया एवं दुर्घटना भी कवर किया जाएगा ताकि बीमित व्यक्ति को अन्य बीमारियों के लिए अलग से पालिसी न लेना पड़े ।  यह बीमा काफी किफायती है और SBIG द्वारा लांच किए जाने से ग्रामीण भारत के लोग 15% के विशेष छूट के साथ इसका फायदा उठा सकेंगे। 

🚨 आरोग्य संजीवनी पालिसी के विशेष कवरेज🚨

🏌🏻‍♀️ आयु अवधि
यह पॉलिसी स्वयं (इंडिविजुअल)और परिवार (फ्लोटर)सहित दोनों आधार पर उपलब्ध होगी। 18 साल से लेकर 55 साल का कोई भी व्यक्ति बिना मेडिकल चेकअप के यह पॉलिसी ले सकता है। पॉलिसीधारक स्वयं के अलावा अपने पत्नी, व 3 महीने से 24 साल के बीच आश्रित बच्‍चे को भी शामिल कर सकता है।

🏋🏻‍♂️ बीमित राशि/कवरेज
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य बीमा में 1 लाख रुपये का न्यूनतम और अधिकतम बीमित राशि 5 लाख रुपए का है

🧘🏻‍♀️ अस्पताल में भर्ती होने का खर्च
इसमे कमरे का किराया,ICU, नर्सिंग ओर बोर्डिंग,एनेस्थेसिया, रक्त, ऑक्सीजन, ऑपरेशन थिएटर शुल्क, सर्जिकल उपकरण, ड्रग एवम दवाई ओर इस तरह के समान खर्च सम्मिलित।

⛹🏻‍♂️ अस्पताल में भर्ती होने के पहले एवम बाद के खर्च
अस्पताल में भर्ती होने के पहले के खर्च में डॉक्टर फीस, चेकअप एवम जांच और डाइग्नोस्टिक जैसे अन्य खर्च शामिल है इन खर्चो पर अस्पताल में भर्ती होने के पहले के 30 दिन का कवर मिलता है और अस्पताल से छुट्टी होने के बाद के 60 दिन तक के खर्च सम्मिलित किये गए है।

🤽🏻‍♀️ आयुष उपचार
आयुष उपचार के अंतर्गत आयुर्वेद, योगा एवम नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा एवम होमियोपैथी द्वारा इलाज सम्मिलित किया है।

🚵🏻‍♀️ डे केयर ट्रीटमेंट्स
इसके अंतर्गत 142 ऐसी बीमारियों का इलाज किया जाता है जिसमे आपको अस्पताल में 24 घंटे रूकने की आवश्यकता नही पड़ेगी। (उदाहरण-पथरी ओर मोतियाबिंद)

🤸🏻‍♂️ रोड एम्बुलेंस कवर
रोड एम्बुलेंस के अंतर्गत किसी आकस्मित दुर्घटना या अस्पताल तक न जा पाने की स्थिति में प्रति अस्पताल भर्ती  ₹ 2000/- तक का कवरेज है (बिल संलग्न करना आवश्यक)

🏋️‍♀️ कोरोना उपचार
कोरोना पॉजिटिव होने पर ही पालिसी का लाभ ले सकेंगे।

💸 आयकर लाभ
धारा 80(डी) आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत आयकर लाभ।

🪔 सबसे कम प्रीमियम
मार्केट में उपलब्ध सभी बीमा कंपनी से कम प्रीमियम।

अधिक जानकारी के लिए हमसे 9536111141 पर संपर्क करें।





Post a Comment

0 Comments