Name Logo

SBI फास्टैग है सबसे बेहतर देखें कैसे और कितने में मिलेगा देखें...

 SBI FASTAG


सबसे पहले हम जानते है आखिर फास्टैग होता क्या है, ये एक डिजिटल टोल का भाग है अर्थात टोल प्लाजा पर वक़्त बर्बाद करने की कोई आवश्यकता नहीं है केवल अपने वाहन का फास्टैग खरीदें और अपनी कार के आगे उसको लगाएं। 

बस टोल अपने आप कट जाएगा आपको रुकने या नकद भुगतान करने की कोई आवश्यकता ही नहीं होती है।


आप इस वीडियो को देख कर भी इसके बारे में अच्छे से समझ सकते हैं।



वैसे तो बहुत सी कंपनी या बैंक फास्टैग जारी कर रहे हैं, बहुत से प्राइवेट बैंक भी फास्टैग जारी करते हैं लेकिन SBI FASTAG इन सभी में सर्वोत्तम है, इसमें आपको FULL KYC का विकल्प मिलता है। जिससे आपको भविष्य में KYC कराने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। जबतक आपके पास वाहन रहता है फास्टैग बिना रुकावट चलता रहता है।

आईए जानते है इस स्टीकर को कार पर कैसे लगाना है...

इस तरह का फास्टैग स्टीकर आपको आपकी कार के आगे वाले शीशे पर इस तरह लगाना है 

1- सबसे पहले आप कार की आगे वाली सीट पर बैठे और स्टीकर को हाथ में पकड़े।

2- अब फास्टैग का जो हिस्सा आपको बाहर से दिखता है वो आपको अंदर बैठे हुए दिखना चाहिए उसको अंदर की तरफ शीशे पर लगाना है।

3- अब आप शीशे पर फास्टैग स्टीकर लगाएं और सुविधाओं का लाभ उठाएं।


अब बात करते हैं ये मुज़फ्फरनगर में कहाँ से मिलेगा?


रजिस्टर्ड एजेंट

कॉमन सर्विस सेंटर CSC VLE

80/5, लम्बा बाजार, निकट पान मंडी, मेरठ रोड, मुज़फ्फरनगर  मो- 9536111141, 01312431141

से आप खरीद सकते हैं।

FASTAG 400/= RS




Post a Comment

0 Comments