अचानक आयी बीमारी हमारी जीवनभर की पूंजी पानी में डूबा देती है। कोरोना महामारी, ब्लैक फंगस जैसी बीमारियाँ हों चाहे कोई अन्य बीमारी, इनसे लड़ना भी है, स्वस्थ भी होना है और अपनी जमापूँजी को भी नहीं है खोना।
सम्पूर्ण हेल्थ सुरक्षा बेहतरीन पांच कंपनी के साथ
हम कुछ वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिनसे आपको समझने में कुछ सहायता प्राप्त होगी।
स्वास्थ्य बीमा प्रत्येक व्यक्ति के लिए फायदेमंद होता है, खास तौर से मिडिल क्लास के लिये, क्योंकि अचानक आयी बीमारी किसी की जीवन भर की पूंजी को समाप्त कर देती है।
SBI INSURANCE का आरोग्य संजीविनी बीमा आपके लिए
लाया है किफायती बीमा पॉलिसी और अनेक सुविधाओं व लाभ के साथ, देखते हैं इसमें है क्या खास
SBI General Insurance Company आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य बीमा 🚑
🏥🏥🏥 *आरोग्य संजीवनी* 🏥🏥🏥
सीएससी द्वारा लांच किये गए *संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोग्राम* के तहत दिनांक 11-05-2021 से शुरू हो रहे इस महाकुम्भ में *एसबीआई जनरल इन्शुरेन्स* का आरोग्य संजीवनी हेल्थ इन्शुरेन्स जो कि सबसे किफायती ओर सीएससी प्लेटफार्म पर उपलब्ध सबसे सस्ता और अच्छा प्रोडक्ट है ।
LME CSCचूकि अन्य कंपनियों में भी आरोग्य संजीवनी प्लान उपलब्ध है अतः बाकी कंपनी की तुलना में काफी सस्ता ओर उपयुक्त केवल एसबीआई जनरल इन्शुरेन्स के पास उपलब्ध ।
*विशेष सुविधाएं जो केवल एसबीआई जनरल में उपलब्ध:-*
🏥 सीएससी प्लेटफार्म पर सबसे कम प्रीमियम
🏥 क्लेम संबंधी परेशानी से मुक्ति
🏥 कोरोना काल में किफायती जिससे आपको दूसरी कंपनी में ज्यादा पैसा न देना पड़े
🏥 व्यक्तिगत प्लान भी उपलब्ध
🏥 1 लाख रु के कवरेज से शुरू *(अन्य में 3 लाख से शुरू)*
🏥 55 वर्ष तक के व्यक्ति के लिए बिना मेडिकल टेस्ट के प्लान उपलब्ध *(अन्य में 45 के उपरांत मेडिकल टेस्ट अनिवार्य)*
🏥 24/7 एनीडेस्क पर उपलब्धता
नोट- हमारे यहाँ इन सभी कंपनी के हेल्थ इंश्योरेंस किये जाते हैं।
अचानक से हुई दुर्घटना या बीमारी आपकी सारी जमा पूंजी को पूरी तरीके से खाली कर सकती है। कम कीमत मे S B I General Insurance ने आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य बीमा लांच कर दिया है ओर इस बीमा के अंतर्गत कोरोना के अलावा अन्य बीमारीया एवं दुर्घटना भी कवर किया जाएगा ताकि बीमित व्यक्ति को अन्य बीमारियों के लिए अलग से पालिसी न लेना पड़े । यह बीमा काफी किफायती है और SBIG द्वारा लांच किए जाने से ग्रामीण भारत के लोग 15% के विशेष छूट के साथ इसका फायदा उठा सकेंगे।
🚨 आरोग्य संजीवनी पालिसी के विशेष कवरेज🚨
🏌🏻♀️ आयु अवधि
यह पॉलिसी स्वयं (इंडिविजुअल)और परिवार (फ्लोटर)सहित दोनों आधार पर उपलब्ध होगी। 18 साल से लेकर 55 साल का कोई भी व्यक्ति बिना मेडिकल चेकअप के यह पॉलिसी ले सकता है। पॉलिसीधारक स्वयं के अलावा अपने पत्नी, व 3 महीने से 24 साल के बीच आश्रित बच्चे को भी शामिल कर सकता है।
🏋🏻♂️ बीमित राशि/कवरेज
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य बीमा में 1 लाख रुपये का न्यूनतम और अधिकतम बीमित राशि 5 लाख रुपए का है
🧘🏻♀️ अस्पताल में भर्ती होने का खर्च
इसमे कमरे का किराया,ICU, नर्सिंग ओर बोर्डिंग,एनेस्थेसिया, रक्त, ऑक्सीजन, ऑपरेशन थिएटर शुल्क, सर्जिकल उपकरण, ड्रग एवम दवाई ओर इस तरह के समान खर्च सम्मिलित।
⛹🏻♂️ अस्पताल में भर्ती होने के पहले एवम बाद के खर्च
अस्पताल में भर्ती होने के पहले के खर्च में डॉक्टर फीस, चेकअप एवम जांच और डाइग्नोस्टिक जैसे अन्य खर्च शामिल है इन खर्चो पर अस्पताल में भर्ती होने के पहले के 30 दिन का कवर मिलता है और अस्पताल से छुट्टी होने के बाद के 60 दिन तक के खर्च सम्मिलित किये गए है।
🤽🏻♀️ आयुष उपचार
आयुष उपचार के अंतर्गत आयुर्वेद, योगा एवम नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा एवम होमियोपैथी द्वारा इलाज सम्मिलित किया है।
🚵🏻♀️ डे केयर ट्रीटमेंट्स
इसके अंतर्गत 142 ऐसी बीमारियों का इलाज किया जाता है जिसमे आपको अस्पताल में 24 घंटे रूकने की आवश्यकता नही पड़ेगी। (उदाहरण-पथरी ओर मोतियाबिंद)
🤸🏻♂️ रोड एम्बुलेंस कवर
रोड एम्बुलेंस के अंतर्गत किसी आकस्मित दुर्घटना या अस्पताल तक न जा पाने की स्थिति में प्रति अस्पताल भर्ती ₹ 2000/- तक का कवरेज है (बिल संलग्न करना आवश्यक)
🏋️♀️ कोरोना उपचार
कोरोना पॉजिटिव होने पर ही पालिसी का लाभ ले सकेंगे।
💸 आयकर लाभ
धारा 80(डी) आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत आयकर लाभ।
🪔 सबसे कम प्रीमियम
मार्केट में उपलब्ध सभी बीमा कंपनी से कम प्रीमियम।
अधिक जानकारी के लिए हमसे 9536111141 पर संपर्क करें।
अचानक आयी बीमारी से राहत, SBI हेल्थ इंश्योरेंस के साथ...सस्ता और बढ़िया (देखें रेट लिस्ट)
हमारे यहाँ वाहन इंश्योरेंस भी किये जाते हैं उचित दाम के साथ समस्त बीमा सेवाएं उपलब्ध हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे SBIG CSC पोर्टल 🖥️ में, आप लोगों से सहयोग अपेक्षित है, कि सारी फर्स्ट / थर्ड पार्टी की गाड़ियों जैसे -
🏍️ 2व्हीलर
🚗 4 व्हीलर
🚜 एग्रीकल्चर ट्रैक्टर,
🚚 GCV गाड़ियों का प्रीमियम दूसरे कंपनियों की तुलना में कम से कम 💰💵में बनाकर पॉलिसी देने की कोशिश करूंगी।
अतः किसी भी गाड़ी का फर्स्ट पार्टी या थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करना है तो मुझे RC 💳 भेजें और संपर्क करें।
👤 PRASHANT KHATRI- 9536111141
1 Comments
Casino Game For Sale by Hoyle - Filmfile Europe
ReplyDelete› https://deccasino.com/review/merit-casino/ casino-games casinosites.one › casino-games › casino-games › casino-games ventureberg.com/ Casino Game for sale by Hoyle on Filmfile https://deccasino.com/review/merit-casino/ Europe. Free shipping 토토 사이트 for most countries, no download required. Check the deals we have.