SBI FASTAG
सबसे पहले हम जानते है आखिर फास्टैग होता क्या है, ये एक डिजिटल टोल का भाग है अर्थात टोल प्लाजा पर वक़्त बर्बाद करने की कोई आवश्यकता नहीं है केवल अपने वाहन का फास्टैग खरीदें और अपनी कार के आगे उसको लगाएं।
बस टोल अपने आप कट जाएगा आपको रुकने या नकद भुगतान करने की कोई आवश्यकता ही नहीं होती है।
आप इस वीडियो को देख कर भी इसके बारे में अच्छे से समझ सकते हैं।
आईए जानते है इस स्टीकर को कार पर कैसे लगाना है...
इस तरह का फास्टैग स्टीकर आपको आपकी कार के आगे वाले शीशे पर इस तरह लगाना है1- सबसे पहले आप कार की आगे वाली सीट पर बैठे और स्टीकर को हाथ में पकड़े।
2- अब फास्टैग का जो हिस्सा आपको बाहर से दिखता है वो आपको अंदर बैठे हुए दिखना चाहिए उसको अंदर की तरफ शीशे पर लगाना है।
3- अब आप शीशे पर फास्टैग स्टीकर लगाएं और सुविधाओं का लाभ उठाएं।
अब बात करते हैं ये मुज़फ्फरनगर में कहाँ से मिलेगा?
रजिस्टर्ड एजेंट
कॉमन सर्विस सेंटर CSC VLE
80/5, लम्बा बाजार, निकट पान मंडी, मेरठ रोड, मुज़फ्फरनगर मो- 9536111141, 01312431141
से आप खरीद सकते हैं।
FASTAG 400/= RS |
0 Comments